- Home
- टॉप न्यूज़
- रायपुर
- राज्य के तीन नगर पंचायतों पटना, कुसमी और लाल बहादुर नगर के निर्वाचन हेतु निर्वाचक नामावली तैयार करने कार्यक्रम जारी
राज्य के तीन नगर पंचायतों पटना, कुसमी और लाल बहादुर नगर के निर्वाचन हेतु निर्वाचक नामावली तैयार करने कार्यक्रम जारी
- निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 22 नवम्बर को किया जाएगा
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आज कोरिया जिला के नगर पंचायत पटना, बेमेतरा जिला के नगर पंचायत कुसमी तथा राजनांदगांव जिला के नगर पंचायत लाल बहादुर नगर में नगरीय निकाय आम निर्वाचन हेतु फोटोमुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने का कार्यक्रम जारी किया गया है। निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकशन 22 नवम्बर 2024 को किया जाएगा। राज्य के 172 नगरीय निकायों में आम निर्वाचन किया जाना है। गत दिवस 164 नगरीय निकायों के आम निर्वाचन हेतु निर्वाचक नामावली तैयार करने आयोग द्वारा कार्यक्रम जारी किया गया था। उक्त तीनों नगरीय में परिसीमन कार्य पूर्ण होने के फलस्वरूप आयोग द्वारा इन निकाय हेतु निर्वाचक नामावली तैयार करने कार्यक्रम जारी किया गया है।
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने बताया कि आज जारी कार्यक्रम अनुसार नामावली पुनरीक्षण 2 चरणों में पूरा किया जायेगा। जिसमें प्रथम चरण में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति एवं प्रारंभिक प्रारूप निर्वाचक नामावली तैयार करने हेतु कर्मचारियों का चयन एवं नियुक्ति, निर्वाचक नामावली तैयार करने हेतु रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/प्राधिकृत कर्मचारियों का प्रशिक्षण एवं भारत निर्वाचन आयोग की 01 जनवरी 2024 की स्थिति में तैयार अद्यतन विधानसभा की निर्वाचक नामावली जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त करना सोमवार 30 सितम्बर 2024 तक किया जाएगा।
इसी तरह विधानसभा की निर्वाचक नामावली स्थानीय वार्डवार पृथक कर रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को उपलब्ध कराना मंगलवार 01 अक्टूबर 2024 तक, प्रचलित परिसीमन के आधार पर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा निर्वाचक नामावली को वार्डवार एवं भागवार मार्किंग करना शुक्रवार 04 अक्टूबर 2024 तक निर्धारित किया गया है।
इसी तरह वार्डवार एवं भागवार चिन्हित निर्वाचकों को सॉफ्टवेयर के माध्यम से दर्शित वार्ड के संबंधित भाग के अनुभाग में शिफ्ट किया जाना सोमवार 07 अक्टूबर 2024 तक, निर्वाचक नामावली की चेकलिस्ट (पीडीएफ) तैयार करना मंगलवार 08 अक्टूबर 2024 तक, चेकलिस्ट (पीडीएफ) की जांच कराना, त्रुटि सुधार कराना गुरूवार 10 अक्टूबर 2024 तक, चेकलिस्ट संशोधन पश्चात् प्रारूप निर्वाचक नामावली मुद्रण हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रदाय करना गुरुवार 11 अक्टूबर 2024 तक तथा जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा निर्वाचक नामावली का मुद्रण कराना एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को उपलब्ध कराना सोमवार 14 अक्टूबर 2024 तक निर्धारित किया गया है।
इसी तरह द्वितीय चरण में निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन एवं दावे तथा आपत्तियां प्राप्त करना और मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को निर्वाचक नामवली उपलब्ध कराना बुधवार 16 अक्टूबर 2024 तक, दावा/आपत्तियां प्राप्त करने की अंतिम तारीख बुधवार 23 अक्टूबर 2024 को दोपहर 3 बजे तक, दावा/आपत्तियों के निपटारे की अंतिम तारीख मंगलवार 29 अक्टूबर 2024 तक निर्धारित की गई है। इसी तरह प्ररूप क-1 में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को दावा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि सोमवार 04 नवम्बर 2024 तक तथा प्ररूपः क-1 में प्राप्त दावा का निराक़रण करने की अंतिम तिथि शुक्रवार 08 नवम्बर 2024 तक निर्धारित की गई है।
इसी तरह दावे/आपत्तियों के निराकरण आदेश के विरूद्ध अपील करने की अंतिम तारीख निराकरण आदेश पारित होने के 05 दिवस के भीतर किया जाएगा। परिवर्धन, संशोधन, विलोपन के प्रकरणों की प्रविष्टि सॉफ्टवेयर में करना बुधवार 13 नवम्बर 2024 तक, चेकलिस्ट का निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जांच करवाना तथा पी.डी.एफ. मुद्रण हेतु जिला कार्यालय को शनिवार 16 नवम्बर 2024 तक सौंपना होगा। अनुपूरक सूची का मुद्रण कराना और अनुपूरक सूची को मूल सूची के साथ मंगलवार 19 नवम्बर 2024 तक संलग्न करना निर्धारित किया गया है तथा निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन शुक्रवार 22 नवम्बर 2024 को किया जाएगा।
About Babuaa
Categories
Contact
0771 403 1313
786 9098 330
babuaa.com@gmail.com
Baijnath Para, Raipur
© Copyright 2019 Babuaa.com All Rights Reserved. Design by: TWS