दिल ही तो है!

लेखक - संजय दुबे

feature-top

 

 देहदान की प्रक्रिया में किसी मृत व्यक्ति के शरीर को चिकित्सा छात्रों के अध्ययन के लिए मृत व्यक्ति के वैध इच्छा अनुसार दान किया जाता है। ऐसे व्यक्ति जिनका मस्तिष्क मृत हो जाता है उसके परिवार जनों की सहमति से अंग दान भी किया जाता है ।प्रमुख रूप से आंख,यकृत, फेफड़ा दिल और चमड़ा दान होता है। जिंदा व्यक्ति के शरीर में एक अंग ऐसा भी है दिल,जो केवल धड़कता भर नही है बल्कि प्रेम या प्यार में लेन देन के अलावा गच्चा खाने पर तोड़ फोड़ के भी काम आता है। प्रेम और विरह रस के गीतों में दिल की बहुत बड़ी जगह है। के एल सहगल से लेकर अरिजीत सिंह और नूरजहां से लेकर श्रेया घोषाल से गीतकारों ने दिल लेने,देने, जलाने, जोड़ने तोड़ने,के गीत गवाए है।

के एल सहगल ने दिल जलता है तो जलने दे गाया, तो अरिजीत सिंह ने दिल झूम झूम गाया। कहने का मतलब ये है कि दिल तो दिल है,इसका एतबार क्या कीजे,दो दिल मिल रहे है मगर चुपके चुपके, दिल हुम हुम करे, दिल की नजर से, दिल वाले दिल वाले तेरा नाम क्या है,दिल दे के देखो दिल देके देखो दिल लेने वाले दिल लेने वालो दिल देना सीखो जी, दिल विल प्यार, व्यार मैं क्या जानूं रे, दिल है की मानता नहीं, दर्दे दिल दर्दे जिगर(इसका मतलब दिल नहीं होता), दिल से 

रे दिल से रे, दिल चीर के देख तेरा ही नाम होगा, दिल चीज क्या है आप मेरी जान लीजिए, दिल दीवाना बिन सजना के माने ना, दिल की ये आरजू है कोई दिलरुबा मिले, दिल धडक धड़क के कह रहा है, दिल के टुकड़े टुकड़े कर के, दिल का हाल सुने दिल वाला, दिल कांटो पे उलझाया है, दिल ढूंढता है फिर वही फुरसत के रात दिन, दिल अपना और प्रीत पराई, दिल ऐसा किसी ने मेरा तोड़ा, दिल के अरमा आंसुओ में बह गए, दिल जिगर नजर क्या है, दिल का भंवर करे पुकार, दिल जो न कह सका, वही बात ही कहने की रात आई, दिल का आलम मैं क्या बताऊं तुम्हे, दिल में सनम की सूरत दिल डूबा दिल डूबा,।न जाने गीतकारों ने दिल को ले कर कितनी कल्पना की, सच तो ये है कि दिल की धड़कने माशूक के आने या न आने से बढ़ती तो है, मेरा अनुभव है। ।1970 में आई फिल्म पूरब और पश्चिम में इंदीवर साहब ने दिल के शुद्ध शब्द हृदय का उपयोग करते हुए गीत लिखा था - कोई जब तुम्हारा हृदय तोड़ दे,तड़पता हुआ जब कोई छोड़ दे।

आज हृदय दिवस है,वैश्विक स्तर का world heart day। अपने दिल को सम्हाल कर रखिएगा क्योंकि है अपना दिल तो आवारा।


feature-top