अब इस परीक्षा के जरिए होंगी रेलवे में ऑफिसर के पदों पर भर्ती..

feature-top

केंद्र सरकार ने सिविल सर्विस एग्जाम और इंजीनियरिंग सिविल सर्विस एग्जाम के जरिए रेलवे में ऑफिसर्स की भर्ती को हरी झंड़ी दे दी है। दरअसल आईआरएमस के जरिए पर्याप्त टेक्निकल मेनपॉवर न मिल पाने के बाद सरकार ने यह फैसला लिया है।

आपको बता दें कि इंटीग्रेटिड रेलवे सर्विस को केबिनेट की मंजूरी दिसबंर 2019 में मिल गई थी। आपको बता दें कि इंडियन रेलवे मैनेजमेंट सर्विस के केबिनेट की मंजूरी से पहले संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ही रेलवे ऑफिसर्स की भर्ती सीएसई और ईएसई के जरिए करता था।

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने एक ज्ञापन में कहा कि गुरुवार के रेलवे मंत्रालय के प्रपोजल पर विचार करते हुए मंत्रालय में टेक्निकल और नॉन टेक्निकल मेनपॉवर दोनों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए यूपीएससी सीएसई और यूपीएससी-ईएसई के माध्यम से भर्ती के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी।

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग से विचार विमर्श करने के बाद रेलवे मंत्रालय ने  यूपीएससी अध्यक्ष और टेलीकॉम डिपार्टमेंट को भी लिखा है कि अब फैसला हुआ है कि आईआरएमएस के जरिए होने वाली भर्ती सीएसई और ईएसई के जरिए होंगी।

यह भी कहा गया है कि टेलीकम्युनिकेशन मंत्रालय ईएसई के लिए नोडल मंत्रालय होगा, जो इसके लिएनियम नोटिफाई करेगा और अक्टूबर 8 तक एप्लीकेशन मांगेगा। टेलीकॉम मंत्रालय और यूपीएसस से यह भी निवेदन किया गया है कि यूपीएससी मौजूदा अधिसूचना में जोड़कर 225 इंजीनियरों को भर्ती में भाग लेने की अनुमति देगा।

IRMS-Recruitment
the poems of tukārāma

 

 

 


feature-top