रायपुर में पुलिस और जीएसटी टीम की बड़ी कार्रवाई..

feature-top

राजधानी रायपुर में त्योहारी सीजन के मद्देनजर पुलिस की रूटीन चेकिंग के दौरान चांदी की एक बड़ी तस्करी का पर्दाफाश हुआ है। मौदहापारा थाना क्षेत्र में पुलिस की टीम ने एक अशोक ले-लैंड वाहन को रोका और तलाशी ली।

जब पुलिस ने वाहन के कार्टून खोले तो उनमें चांदी की भारी मात्रा में सिल्लियां मिलीं। चेकिंग के दौरान पुलिस को कार्टूनों में कुछ संदिग्ध लगा, जब कार्टून खोले गए तो सभी में चांदी की सिल्लियां भरी मिलीं।

इसके बाद पुलिस ने तुरंत वाहन में सवार युवक सन्नी कुमार सिंह से इस चांदी के वैध दस्तावेज मांगे, लेकिन वह किसी भी प्रकार के वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जीएसटी विभाग को सूचना दी, जिसके बाद जीएसटी की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने 928 किलोग्राम चांदी को जब्त कर लिया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 9 करोड़ रुपए आंकी गई है।

जीएसटी विभाग की टीम अब जांच में जुट गई है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह चांदी कहां से लाई जा रही थी और इसका असली मालिक कौन है। मामले में दस्तावेजों की कमी के चलते आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की सतर्कता और मुस्तैदी के चलते इस बड़े तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है।

अब इस मामले में पुलिस और जीएसटी विभाग के अधिकारियों की ओर से संयुक्त जांच की जा रही है, ताकि इस नेटवर्क के पीछे छिपे अन्य तस्करों का भी पता लगाया जा सके।


feature-top