इजरायल पर हुए हमले का मास्टरमाइंड हमास चीफ सिनवार ढेर..

feature-top

नसरल्लाह के बाद इजरायल ने अपने एक और दुश्मन को मार गिराया है। इजरायली पीएम नेतन्याहू ने वीडियो संदेश जारी करके हमास चीफ याह्या सिनवार की मौत की पुष्टी कर दी है।

पीएम नेतन्याहू ने कहा कि सिनवार मारा गया लेकिन जंग अभी भी जारी है। इससे पहले इजरायली सेना ने बताया कि गाजा में एक इमारत में तीन लड़ाकों के होने की खबर पर हमने हमला किया था।

हमले के बाद मलबे में पड़े शव की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई। इसमें उसके चेहरे, दांत, शरीर और घड़ी को देख कर दावा किया गया कि मारा गया शख्स याह्या सिनवार है। बाद में डीएनए रिपोर्ट में यह साबित हुआ की यह शव याह्या सिनवार का ही है।

दरअसल, सिनवार 1980 के दशक के अंत से 2011 तक इजराइल की कैद में था और इस दौरान उसका मस्तिष्क कैंसर का उपचार हुआ, जिससे इजराइली अधिकारियों के पास उसका व्यापक चिकित्सा रिकॉर्ड पहुंच गया।


feature-top