आर अश्विन बने नंबर 1 गेंदबाज..

feature-top

भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज का दूसरा मुकाबला आज से पुणे में शुरू हो गया है। इस मैच के शुरू होते ही भारत के स्टार गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन नंबर वन बॉलर भी बन गए हैं।

उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाजों में शुमार नाथन लायन को पीछे कर दिया है। अब अश्विन से आगे कोई भी नहीं है। यहां हम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास की बात कर रहे हैं, जहां अब सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज अश्विन बन गए हैं।

इसी मैच में अश्विन के पास मौका है कि वे लायन से अच्छी लीड बनाएं। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज अब अश्विन हो गए हैं। उन्होंने अब तक 39 मैच खेलकर 188 विकेट अपने नाम किए हैं।

उन्होंने इस दौरान 20.70 के औसत और 44.36 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजी की है। अश्विन ने 9 बार चार विकेट और 11 बार पांच विकेट लेने का भी कारनामा किया है। वहीं बात अगर नाथन लायन की करें तो वे पीछे हो गए हैं।


feature-top