PM मोदी के गणेश पूजा में आने पर बोले चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़..

feature-top

गणेश पूजा के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के घर आने को लेकर उठे सवालों पर चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने काफी दिनों बाद जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की बैठकों में न्यायिक मामलों पर चर्चा नहीं की जाती। मुंबई में एक आयोजन के दौरान चीफ जस्टिस ने कहा कि ऐसी मुलाकातों के मायने नहीं निकाले जाने चाहिए।

उन्होंने कहा कि राज्यों के मुख्यमंत्री और उच्च न्यायालयों के चीफ जस्टिस नियमित तौर पर मुलाकात करते हैं। उन्होंने कहा, 'आखिर लोग इन बैठकों के बारें में क्यों सोचते हैं। हमारे देश की राजनीतिक व्यवस्था की यह परिपक्वता है कि राजनीतिक वर्ग में भी न्यायपालिका का सम्मान है। न्यायपालिका का बजट सरकार देती है, लेकिन यह जजों के लिए नहीं होता।' चीफ जस्टिस ने कहा कि हमें कोर्ट के लिए नई इमारतों की जरूरत होती है।

जिला अदालतों के जजों के लिए आवास की जरूरत होती है। इसलिए चीफ मिनिस्टर और हाई कोर्ट्स के चीफ जस्टिस मिलते हैं। इस दौरान चीफ जस्टिस ने कहा कि मैंने तो इलाहाबाद हाई कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश के तौर पर काम किया है। उन्होंने कहा, 'चीफ जस्टिस जब नियुक्त होते हैं तो वह सीएम के आवास जाते हैं।

इसके बाद चीफ मिनिस्टर मुख्य न्यायाधीश के घर आता है। इन मीटिंगों का एजेंडा तय होता है। इनमें यह बात होती है कि आखिर जो इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स तय हैं, उन पर क्या हो रहा है। कितना बजट है और क्या प्रोग्रेस है। क्या इसके लिए नहीं मिलना चाहिए। यदि ये काम लेटरों को लिखकर किया जाए तो फिर कोई चीज कभी पूरी नहीं होगी।'


feature-top