मार्केट में धमाकेदार एंट्री की तैयारी में एमजी की 3 धांसू कार..

feature-top

बीते कुछ सालों से भारतीय ग्राहकों के बीच एमजी मोटर (MG Motor) की कारें खूब पॉपुलर हो रही है। अगर आप भी निकट भविष्य में नई एमजी कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है।

दरअसल, कंपनी आने वाले महीनों में अपने कई नए मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

 कंपनी के अपकमिंग कारों में इलेक्ट्रिक मॉडल सहित फुल-साइज एसयूवी भी शामिल है। बता दें कि कंपनी ने हाल ही में भारतीय मार्केट में एमजी विंडसर EV को लॉन्च किया है जिसे ग्राहकों का शानदार रिस्पांस मिल रहा है।

आइए जानते हैं आने वाले दिनों में लॉन्च होने जा रहे एमजी के 3 मॉडल के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से। एमजी अपनी पॉपुलर एसयूवी ग्लॉस्टर के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि अपकमिंग एमजी ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट को कंपनी अगले साल यानी 2025 में लॉन्च करेगी। बता दें कि भारतीय मार्केट में एमजी ग्लॉस्टर का मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर से होता है। अपडेटेड एमजी ग्लॉस्टर के एक्सटीरियर और इंटीरियर में ग्राहकों के बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।

हालांकि, कार के पावरट्रेन को बरकरार रखा जाएगा जिसमें 2.0-लीटर का टर्बो डीजल इंजन और 2.0-लीटर का ट्विन टर्बो डीजल इंजन शामिल है। एमजी मोटर ने साल 2024 की शुरुआत में अपनी मोस्ट-अवेटेड साइबरस्टर EV को शोकेस किया था। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अपकमिंग साइबरस्टर EV की बिक्री अगले साल यानी 2025 से शुरू होगी। बता दें कि इस इलेक्ट्रिक कार में 64kWh बैट्री पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है जो सिंगल चार्ज पर 520 किलोमीटर और 77kWh बैट्री पैक के साथ 544 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज ऑफर कर सकती है।


feature-top