WhatsApp लाया कैमरा के लिए जबर्दस्त फीचर..

feature-top

वॉट्सऐप दुनियाभर में मौजूद अपने करोड़ों यूजर्स के लिए नए-नए फीचर लाता रहता है। इसी कड़ी में अब कंपनी ने कैमरा से जुड़ा एक जबर्दस्त फीचर रोलआउट करना शुरू किया है। इस फीचर की मदद से यूजर कैमरा में जूम कंट्रोल कर सकेंगे।

वॉट्सऐप में आए इस नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी है। नया फीचर iOS यूजर्स के लिए रिलीज हुआ है। इस फीचर के लिए आपको वॉट्सऐप फॉर iOS 24.21.82 को इंस्टॉल करना होगा। WABetaInfo ने X पोस्ट में इस नए फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।

0.5x से 3x तक जूम रेंज यह फीचर यूजर्स को ऐप में फोटो और वीडियो रिकॉर्ड करते वक्त कैमरा जूम कंट्रोल का ऑप्शन देगा। इसके लिए यूजर्स को ऐप में एक डेडिकेटेड बटन भी मिलेगा। कंपनी के ऑफिशियल चेंजलॉग के अनुसार वॉट्सऐप का इन-ऐप कैमरा 0.5x से 3x तक जूम रेंज ऑफर करता है।

रिपोर्ट के अनुसार आईफोन 15 प्रो मैक्स, आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स जैसे iOS डिवाइस में यूजर्स को 5x तक का जूम सपोर्ट मिल सकता है। कैमरा जूम कंट्रोल के अलावा वॉट्सऐप अपडेट में चैट्स के लिए बेहतर होम स्क्रीन विजेट भी ऑफर किया जा रहा है। अब iOS यूजर रीसेंट, फेवरेट, पिन्ड और फ्रीक्वेंट्ली कॉन्टैक्ट किए गए कैटिगरी को सेलेक्ट कर सकते हैं।

इन विजेट्स की खास बात है कि ये रियल टाइम डेटा अपडेट्स और सिस्टम फीचर्स के साथ बेहतर इंटीग्रेशन ऑफर करते हैं। वॉट्सऐप इस नए iOS फीचर को धीरे-धीरे रोलआउट कर रहा है। आने वाले दिनों में यह सभी यूजर्स तक पहुंच जाएगा।


feature-top