अयोध्या जैसी दिखनी चाहिए मथुरा व काशी,दीपोत्सव पर बोले सीएम योगी..

feature-top

राममंदिर का उद्घाटन होने के बाद अयोध्या में पहली दिवाली पर भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि जिन लोगों ने राम की पैड़ी में सड़े जल से आचमन कराया, आज वो भी राम-राम कर रहे हैं.

सीएम योगी ने कहा कि मथुरा-काशी भी अय़ोध्या जैसी दिखनी चाहिए. सीएम योगी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि विपक्ष अयोध्या के विकास का बैरियर बन रहा है.

साथ ही कहा कि माफियाओं की तर्ज पर ऐसे बैरियर हटाए जा रहे हैं. हमें सनातन धर्म के बैरियर को भी हटाना है. सनातन और विकास के कार्य में बैरियर बनने वालों की माफियाओ जैसी दुर्गति होगी.

'कुछ लोग राम के अस्तित्व पर सवाल उठाते थे' अयोध्या दीपोत्सव में CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि त्रेता युग में दीपावली की शुरुआत इसी अयोध्या से हुई थी. उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को रामलला के धाम की दुनिया में प्रसन्नता हो रही थी. तब भारत ने लोकतंत्र की ताकत का दुनिया को अहसास कराया.

अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण इसका उदाहरण है. सीएम योगी ने कहा कि कुछ लोग राम के अस्तित्व पर सवाल उठाते थे. ये सवाल राम के अस्तित्व पर नहीं, सनातन और आपके पूर्वजों पर था.


feature-top