दुर्ग में पूर्व CISF जवान पर कटर से हमला

feature-top

दुर्ग जिले के भिलाई में बीती रात बाइक-कार की चाबी नहीं देने पर बदमाशों ने CISF के पूर्व जवान पर कटर से हमला कर दिया। जिससे उसके चेहरे पर गहरी चोट आई है। पूर्व जवान ने जब अपने सर्विस रिवाल्वर से फायरिंग की, तो आरोपी भाग खड़े हुए।

घटना नेवई थाना क्षेत्र की है। स्टेशन मरोदा निवासी आदतन बदमाश शंभू और विजय चौधरी ने 23 नवंबर की दोपहर 2 बजे CISF से रिटायर पूर्व जवान राकेश सिंह भदौरिया के पास उसकी बाइक मांगने गए थे।

राकेश ने शंभू को बाइक देने से मना कर दिया। तीनों आपस के परिचित हैं। इसके बाद शंभू ने विजय ठाकुर के साथ जमकर शराब पी और शाम 4.30 बजे राकेश भदौरिया के घर पहुंच गया। वहां उसने उससे कार की चाबी मांगी।

इस पर राकेश ने उन्हें गाड़ी देने से मना कर दिया। जिस पर शंभू ने विवाद किया। घर में घुसकर शंभू और चौधरी ने राकेश पर कटर से हमला कर दिया।


feature-top