रैपर बादशाह भी लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर

feature-top

रैपर बादशाह के नाइट क्लब के बाहर धमाकों में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ होने की बात सामने आई है। बिश्नोई के करीब गोल्डी बराड़ ने इसकी जिम्मेदारी ली है। गौरतलब है कि चंडीगढ़ में मंगलवार अल-सुबह दो नाइट क्लबों के बाहर धमाके होने से सनसनी फैल गयी।

चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में सेविले बार एंड लाउंज और डिओरा क्लब के बाहर बाइक सवार दो नकाबपोशों ने बम फेंके और मौके से फरार हो गए। सेविले बार एंड लाउंज क्लब में मशहूर रैपर बादशाह की हिस्सेदारी है। गौरतलब है मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का आरोप भी लॉरेंस बिश्नोई पर लगा है।

इसके अलावा कुछ दिन पहले सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में भी उसका नाम आया था। वहीं, पूर्व विधायक और सलमान के करीबी बाबा सिद्दिकी मर्डर केस में भी लॉरेंस बिश्नोई का ही हाथ होने की बात कही जा रही है


feature-top