अब बिना ओपेन किए दिखेंगे व्हाट्सएप स्टेटस

feature-top

लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने स्टेटस सेक्शन के लेआउट में बड़ा बदलाव किया है। अब यूजर्स के लिए स्टेटस अपडेट्स देखना बेहद आसान हो गया है और अब बिना ओपेन किए स्टेटस अपडेट्स की झलक मिल जाएगी।

नया अपडेट iOS और एंड्रॉयड दोनों प्लेटफॉर्म्स पर मोबाइल ऐप के लिए स्टेबल वर्जन में रिलीज किया गया है और स्टिकर पैक्स शेयरिंग से जुड़ा एक नया फीचर भी ऐप का हिस्सा बनाया गया है। मेटा की ओनरशिप वाले ऐप में यूजर्स को स्टेटस अपडेट्स के लिए डेडिकेटेड सेक्शन मिलता है।

इसमें पहले प्रोफाइल फोटो के साथ गोलाकार अपडेट्स दिखाए जाते थे। इसके अलावा चैट विंडो में भी प्रोफाइल फोटो पर भी सर्कल दिखता है, जिसपर टैप करके स्टेटस देखा जा सकता है।

नए लेआउट में वर्टिकल स्टेटस दिख रहे हैं और उनपर टैप किए बिना या उन्हें ओपेन किए बिना कंटेंट की एक झलक दिख जाती है।


feature-top