बेमेतरा : GST विभाग की कार्रवाई,बिना पेपर के लोहे से भरा ट्रक पकड़ा

feature-top

जीएसटी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लोहा लदे ट्रक को पकड़ा है, जिसमें करीब 40 टन लोहा भरा हुआ है. लोहे की कीमत करीब 50 लाख के आसपास बताई गई है.

रायपुर GST विभाग की टीम ने बीती रात बेमेतरा में रायपुर पासिंग ट्रक CG 04 JD 3551 को पकड़ा. रायपुर से जबलपुर जा रही ट्रक में करीब 40 टन लोहा भरा हुआ था. यह लोहा रायगढ़ के एक बड़े इस्पात कारोबारी का बताया जा रहा है.


feature-top