अमेरिका में काश पटेल होंगे FBI डायरेक्टर

feature-top

अमेरिका के राष्ट्रपति-चयनित डोनाल्ड ट्रंप ने एक और भारतवंशी पर भरोसा जताते हुए उन्हें बड़ी जिम्मेदारी देने का ऐलान किया है।

ट्रंप ने काश पटेल को संघीय जांच ब्यूरो (FBI) के निदेशक के रूप में नियुक्त करने की बात कही है। यह निर्णय अमेरिका की प्रमुख कानून प्रवर्तन एजेंसी में बड़े बदलाव लाने और सरकार से कथित षड्यंत्रकारियों को हटाने की ट्रंप की मंशा को दर्शाता है।

इस कदम से वाशिंगटन में हलचल मच गई है। बीती रात को ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर लिखा, "मैं गर्व के साथ घोषणा करता हूं कि काश पटेल संघीय जांच ब्यूरो के अगले निदेशक होंगे।

काश एक शानदार वकील, जांचकर्ता और अमेरिका फर्स्ट योद्धा हैं। उन्होंने भ्रष्टाचार का पर्दाफाश किया, न्याय का बचाव किया और अमेरिकी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की है।"


feature-top