केंद्र : कृषि विपणन को बढ़ावा देने के लिए जीएसटी पैनल जैसी संस्था का प्रस्ताव

feature-top

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा गठित एक समिति ने कृषि विपणन सुधारों को आगे बढ़ाने के लिए वस्तु एवं सेवा कर पर राज्यों के वित्त मंत्रियों की अधिकार प्राप्त समिति की तर्ज पर राज्य कृषि मंत्रियों के एक पैनल के गठन का प्रस्ताव रखा है।

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग (डीएएंडएफडब्ल्यू) के अतिरिक्त सचिव (विपणन) फैज अहमद किदवई की अध्यक्षता वाली समिति ने कृषि विपणन पर राष्ट्रीय नीति रूपरेखा के अपने मसौदे में यह सुझाव दिया है। कृषि मंत्रालय ने मसौदा तैयार करने के लिए 25 जून को इस समिति का गठन किया था।


feature-top