राज्य प्रशासनिक सेवा के 14 अधिकारी बने IAS

feature-top

छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा के 14 अधिकारियों को आईएएस प्रोमोशन मिल गया।

आईएएस अवार्ड के लिस्ट में संतोष देवांगन, हीना नेताम, आश्वनी देवांगन, रेणुका श्रीवास्तव, आशुतोष पाण्डेय, अजय अग्रवाल, रीता श्रीवास्वत, लोकेश चंद्राकर, प्रकाश सर्वे, गजेंद्र ठाकुर, लीना कोसम, तनुजा सलाम, वीरेंद्र बहादुर पंच भाई, सौमिल चौबे और सुमित अग्रवाल का नाम हैं।

राज्‍य प्रशासनिक सेवा के अफसरों के प्रोमोशन के लिए दिल्‍ली में हुई डीपीसी की बैठक यह निर्णय लिया गया। बैठक में छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍य सचिव अमिताभ जैन और आईएएस रेणु पिल्‍ले शामिल हुईं।


feature-top