बिश्नोई गैंग की लेडी डॉन 'मैडम माया' के बाद जयपुर में सहयोगी 'जोकर' गिरफ्तार

feature-top

लॉरेंस बिश्नोई गैंग की सदस्य और लेडी डॉन 'मैडम माया' की गिरफ्तारी के कुछ दिनों बाद जयपुर पुलिस ने उसके सहयोगी को भी गिरफ्तार कर लिया। 'जोकर' के नाम से मशहूर राजेंद्र को पंजाब की बठिंडा जेल से हिरासत में लिया गया।


feature-top