बंगाल में विस्फोट में 3 मरे

feature-top

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के खैरतला इलाके में देसी बम फटने से तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। आरोप है कि मामून मोल्ला के घर में देसी बम बनाए जा रहे थे। पड़ोसियों ने बताया कि उन्होंने कल रात जोरदार धमाका सुना, लेकिन उन्हें नहीं पता कि धमाका किस वजह से हुआ। इस घटना में मामून मोल्ला, सकीरुल सरकार और मुस्तकीन शेख की मौत हो गई है।


feature-top