सुडा द्वारा नगरीय निकायों, बैंकों, लाभार्थियों व स्ट्रीट वेंडर्स के सम्मान समारोह-सह-कार्यशाला का आयोजन

feature-top

नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के राज्य शहरी विकास अभिकरण (SUDA) द्वारा 12 दिसम्बर को नगरीय निकायों, बैंकों, लाभार्थियों तथा स्ट्रीट वेंडर्स के सम्मान समारोह-सह-कार्यशाला का आयोजन किया गया है।

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय कार्यक्रम में पीएम स्वनिधि तथा राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले निकायों, बैंकों, लाभार्थियों एवं स्ट्रीट वेंडर्स को पुरस्कृत करेंगे। रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित सम्मान समारोह-सह-कार्यशाला में स्ट्रीट वेंडर्स को वित्तीय साक्षरता एवं वित्तीय समावेशन की जानकारी भी दी जाएगी।

सुडा द्वारा "उत्कृष्टता की ओर बढ़ते कदम” की थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के साथ ही उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री अरुण साव, जल संसाधन तथा रायपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री केदार कश्यप, सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, विधायकगण सर्वश्री राजेश मूणत, सुनील सोनी, मोतीलाल साहू, पुरंदर मिश्रा, अनुज शर्मा तथा महापौर श्री एजाज ढेबर भी शामिल होंगे। सुडा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शशांक पाण्डेय ने बताया कि सम्मान समारोह-सह-कार्यशाला में पीएम स्वनिधि तथा डे-एनयूएलएम (दीनदयाल अंत्योदय योजना - राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन) के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नगरीय निकायों, बैंकों और लाभार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थी ऐसे शहरी पथ विक्रेता जो बैंक से प्राप्त ऋण की अदायगी समय पर कर रहे हैं, उन्हें भी पुरस्कृत किया जाएगा। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन में कार्यरत सिटी मिशन प्रबंधक व सामुदायिक संगठक तथा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना एवं एनयूएलएम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बैंकों के अधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यशाला में भारतीय रिजर्व बैंक और राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी के अधिकारी शहरी पथ विक्रेताओं को वित्तीय साक्षरता एवं वित्तीय समावेशन की जानकारी देंगे। इस दौरान भारत पे, पेटीएम और गूगल पे के प्रतिनिधियों द्वारा "मैं भी डिजिटल अभियान" अंतर्गत डिजिटल लेन-देन के संबंध में परिचर्चा-सह-मार्गदर्शन कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। कार्यशाला में एमएमयू एप की लॉचिंग के साथ ही शहरी पथ विक्रेताओं को यूपीआई पेमेंट बॉक्स का वितरण भी किया जाएगा। *पीएम स्वनिधि योजना में एक साल में 30,197 शहरी पथ विक्रेताओं को 52.85 करोड़ का दिया गया ऋण* प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कोरोना महामारी के दौरान प्रभावित शहरी पथ विक्रेताओं एवं रेहड़ी-पटरी वालों के आजीविका संवर्द्धन के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का शुभारंभ किया गया है। कोरोना काल में लॉक-डाउन के दौरान शहरी पथ विक्रेताओं एवं रेहड़ी-पटरी वालों की आजीविका सबसे ज्यादा प्रभावित हुई थी, जिससे उनके परिवार की आर्थिक स्थिति पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा था।

इस स्थिति से बाहर आने में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना बहुत प्रभावी सिद्ध हुई है। अनेक पथ विक्रेता योजना के माध्यम से अपनी आजीविका संवर्द्धन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के कुशल नेतृत्व और उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अरुण साव के मार्गदर्शन में पिछले एक वर्ष में राज्य के विभिन्न नगरीय निकायों में कुल 30 हजार 197 शहरी पथ विक्रेताओं को पीएम स्वनिधि योजना का लाभ देते हुए 52 करोड़ 85 लाख रुपए का ऋण वितरित किया गया है। योजना के प्रथम चरण में 19 हजार 162 हितग्राहियों को 19 करोड़ 15 लाख रुपए, द्वितीय चरण में 7089 हितग्राहियों को 14 करोड़ 14 लाख रुपए तथा तृतीय चरण में 3946 हितग्राहियों को 19 करोड़ 56 लाख रुपए का ऋण प्रदान किया गया है।


feature-top