छत्तीसगढ़ : सिविल जज परीक्षा के अंतिम परिणाम जारी

feature-top

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने 1 जून 2023 को विधि एवं विधायी कार्य विभाग के अंतर्गत व्यवहार न्यायाधीश के 49 पदों हेतु विज्ञापन जारी किए थे। व्यवहार न्यायाधीश मुख्य परीक्षा के परिणाम 25 अगस्त 2024 को जारी हुए थे।

SL-CJ-2023-11122024-1
image uploader

 

लिखित परीक्षा के परिणाम में पद का तीन गुना अर्थात 147 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु चिन्हांकन किया जाना था। पर वर्गवार / उपवर्गवार पात्र अभ्यर्थियों की उपलब्धता के आधार पर 151 अभ्यर्थियों का चिन्हांकन साक्षात्कार हेतु किया गया।

 

2 दिसंबर से आज 11 दिसंबर तक पीएससी ने साक्षात्कार आयोजित किया। कुल 151 अभ्यर्थियों में से एक अभ्यर्थी अनुपस्थित रहा। बाकी 150 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया।

 

साक्षात्कार के बाद लिखित परीक्षा तथा साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के कुल योग के आधार पर मेरिट सूची जारी की गई है। जिसके अनुसार प्रथम स्थान पर श्वेता दीवान है।


feature-top