छत्तीसगढ़ : स्कूल के रेनोवेशन में लाखों का गोलमाल, दो सस्पेंड

feature-top

भ्रष्टाचार के मामले में दो बड़ी कार्रवाई हुई है। नगरीय प्रशासन विभाग ने दो सीएमओ को सस्पेंड कर दिया है। नगर पालिका पेंड्रा के तत्काली सीएमओ कन्हैया लाल निर्मलकर को स्कूलों के रेनोवेशन के काम लिए डीएमएफ से निर्गत राशि में गड़बड़ी का आरोपी माना गया है।

कन्हैया लाल निर्मलकर पेंड्रा में पोस्टिंग के दौरान बहुद्देशीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल और शासकीय शारीरिक प्रशिक्षण महाविद्यालय पेंड्रा के रेनोवेशन कार्य में 6 लाख 24 हजार 511 की गड़बड़ी का दोषी पाया गया।

वहीं महासमुंद के तत्कालीन सीएमओ टामसन रात्रे को भी सस्पेंड कर दिया गया है। टामसन रात्रे पर भी भ्रष्टाचार का आरोप है। आरोप है कि बिना स्वीकृति के ही उन्होंने 50 लाख की दवा खरीदी कर ली थी।


feature-top
feature-top