बिलासपुर : मुख्यमंत्री की मौजूदगी में नगर निगम और निजी कंपनी के बीच एमओयू

feature-top

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की मौजूदगी में तखतपुर में आयोजित कार्यक्रम में जीआईएस आधारित मेकैेनाईज़्ाड और मैन्युअल सफाई के लिए नगर निगम और निजी कंपनी लायंस सर्विसेस के बीच एमओयू संपन्न हुआ।

नगर निगम की ओर से आयुक्त श्री अमित कुमार एवं कंपनी की ओर कंपनी के सीईओ श्री रोहित भसीन ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन विभाग के मंत्री श्री अरूण साव भी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा बिलासपुर नगर निगम की पूर्व सीमा में किए जा रहे सड़क सफाई कार्य विस्तारित करते हुए नगर निगम बिलासपुर की सीमा में शामिल बेलतरा, बिल्हा, तखतपुर एवं मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचल के सफाई कार्य हेतु जीआईएस आधारित मेकैनिकल एवं मैन्युअल स्वीपिंग कार्य हेतु 476.27 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई।

इसके अंतर्गत नगर निगम सीमा के सभी हाईवे की मशीन से सफाई की जाएगी एवं आवासीय और व्यवसायिक क्षेत्रों की मैन्युअल सड़क सफाई की जाएगी। इस योजना के क्रियान्वयन से नगर निगम की सीमा में शामिल बेलतरा, बिल्हा, तखतपुर, मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के 15 ग्राम पंचायत, 2 नगर पंचायत एवं 1 नगर पालिका क्षेत्र के नागरिकों को सफाई व्यवस्था का लाभ मिलेगा। साथ ही 800 नागरिकों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। इस योजना के क्रियान्वयन से स्वच़्छता सर्वेक्षण में बेहतर प्रदर्शन का अवसर मिलेगा।


feature-top