अल्लू अर्जुन, न्याय और अन्याय

लेखक- संजय दुबे

feature-top

 

पुष्पा और पुष्पा2 the rule,के नायक अल्लू अर्जुन को उनकी फिल्म के प्रोमो में उमड़ी भी भीड़ में भगदड़ के चलते एक महिला की मौत के कारण दर्ज एफआईआर के चलते पुलिस ने "तत्परता" दिखाते हुए गिरफ्तार कर लिया, न्यायालय में पेश भी कर दिया न्यायालय ने 14दिन की न्यायिक हिरासत में भी भेज दिया,इसी दिन उच्च न्यायालय में याचिका लगी और उच्च न्यायालय ने जमानत भी दे दी। बात असामान्य सी लगी। इस घटना में एक बात और हुई थी कि जिस महिला की मृत्यु हुई थी, उसे अल्लू अर्जुन ने 25लाख रुपए की आर्थिक मदद भी की थी।

इस पूरे घटनाक्रम में असामान्य सी बात लगी पुलिस का चाल चेहरा और चरित्र।इसमें कोई दो राय नहीं है कि पुलिस कई जगह ऐसी तत्परता दिखाती है जिसकी आवश्यकता नहीं होती है और कई जगह उदासीन रहती है जहां तत्परता की जरूरत होती है।

अल्लू अर्जुन के मामले में दो बाते ज्ञात हुई है कि जिस सिनेमा गृह में अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म पुष्पा2के प्रमोशन में जा रहे थे उस जगह जाने के लिए उनके टीम के द्वारा लिखित रूप से से संबंधित थाने को सूचना नहीं दी गई। दूसरी तरफ ये बात भी सामने आई कि अल्लू अर्जुन के प्रबंधन टीम ने पुलिस को कोई सूचना नहीं दी,इसी कारण भीड़ अनियंत्रित हुई और एक महिला की मृत्यु हो गई।


feature-top