- Home
- टॉप न्यूज़
- महाराष्ट्र में BJP-शिवसेना और एनसीपी से ये बने मंत्री
महाराष्ट्र में BJP-शिवसेना और एनसीपी से ये बने मंत्री
महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार हो रहा है। बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी (अजित पवार गुट) से कुल 39 मंत्री शपथ ले रहे हैं। नागपुर में यह शपथग्रहण समारोह आयोजित किया जा रहा है।
बीजेपी की ओर से महाराष्ट्र अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, राधाकृष्ण विखेपाटिल, एनसीपी से हसन मुश्रीफ, शिवसेना से गुलाबराव पाटिल समेत कई विधायकों को मंत्री बनाया गया है।
मालूम हो कि महाराष्ट्र में 23 नवंबर को आए विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद महायुति गठबंधन की सरकार बनी। देवेंद्र फडणवीस पांच साल बाद मुख्यमंत्री पद पर वापस लौटे हैं, जबकि एकनाथ शिंदे और अजित पवार को डिप्टी सीएम बनाया गया।
1- चंद्रशेखर बावनकुले-बीजेपी
2-राधाकृष्ण विखेपाटिल
3- हसन मुश्रीफ- एनसीपी
4- चंद्रकांत पाटिल-बीजेपी
5- गिरीश महाजन- बीजेपी
6- गुलाबराव पाटिल- शिवसेना
7-गणेश नाइक-शिवसेना
8- दादा भुसे- शिवसेना
9- संजय राठौड़- शिवसेना
10- धनंजय मुंडे- एनसीपी
11- मंगल प्रभात लोढ़ा- बीजेपी
12- उदय सामंत- शिवसेना
13- जयकुमार रावल- बीजेपी
14-पंकजा मुंडे- बीजेपी
15- अतुल सावे- बीजेपी
16- अशोक उइके- बीजेपी
17-शंभूराज देसाई- शिवसेना
18- आशीष शेलार- बीजेपी
19- दत्तात्रय भरणे- शिवसेना
20- अदिति तटकरे- एनसीपी
21- शिवेंद्र राजे- बीजेपी
22- माणिकराव कोकाटे- एनसीपी
23- जयकुमार गोरे- बीजेपी
24-नरहरि झिरवाल- एनसीपी
25- संजय सावकारे- बीजेपी
26- संजय शिरसाट- शिवसेना
27- प्रताप सरनाइक- शिवसेना
28- भरत गोगावले- शिवसेना
About Babuaa
Categories
Contact
0771 403 1313
786 9098 330
babuaa.com@gmail.com
Baijnath Para, Raipur
© Copyright 2019 Babuaa.com All Rights Reserved. Design by: TWS