कांकेर : 25 लाख रुपये का इनामी माओवादी कैडर प्रभाकर राव गिरफ्तार

feature-top

छत्तीसगढ़ पुलिस को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 25 लाख रुपये के इनामी सीनियर माओवादी कैडर प्रभाकर उर्फ बालमूरी नारायण राव को कांकेर जिले में गिरफ्तार किया है.

वह पिछले 40 वर्षों से माओवादी संगठन में सक्रिय था और कई राज्यों में नक्सली गतिविधियों को अंजाम दे चुका है. प्रभाकर राव छत्तीसगढ़ सहित ओडिशा, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में माओवादी संगठन के शीर्ष नेताओं का करीबी सहयोगी था. वह उत्तर सब जोनल ब्यूरो के लॉजिस्टिक्स सप्लाई और MOPOS (मोबाइल पॉलिटिकल स्कूल) टीम का प्रभारी था. माओवादी संगठन में 1984 में शामिल होकर प्रभाकर राव ने पार्टी सदस्य के रूप में कार्य शुरू किया और विगत 40 वर्षों से सक्रिय रहकर अलग-अलग क्षेत्रों में नक्सल गतिविधियों को अंजाम दिया.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से प्रतिबंधित और गैरकानूनी सीपीआई (माओवादी) संगठन के उत्तर बस्तर सब जोनल ब्यूरो के सीनियर माओवादी कैडर प्रभाकर राव की गतिविधियां कांकेर जिले में देखी जा रही थीं. इस सूचना की तस्दीक के बाद 22 दिसंबर को कांकेर जिले के अंतागढ़ थाना क्षेत्र में की गई नाकाबंदी कार्रवाई के दौरान प्रभाकर राव उर्फ बालमूरी नारायण राव (57 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार माओवादी प्रभाकर राव तेलंगाना के जगित्याल जिले के बीरपुर गांव का निवासी है. पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.


feature-top