पूर्व सीएम बघेल ने अवैध रेत उत्खनन का वीडियो किया ट्वीट, और कहा

feature-top

प्रदेश में विधानसभा के शीतकालीन सत्र के बाद भी राजनीति गरमाई हुई है. विधानसभा के भीतर सरकार को तीखे सवालों से घेरने वाले पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने एक नया वीडियो पोस्ट किया है. पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया एक्स पर एक नदी में हो रहे अवैध रेत उत्खनन का वीडियो पोस्ट किया

 साथ ही पोस्ट में लिखा कि “हे राम” राम के नाम पर वोट बैंक की राजनीति करने वाली भाजपा ने उस ही नदी से रेत उत्खनन शुरू करवा दिया, जिस नदी को पार कर प्रभु श्रीराम ने छत्तीसगढ़ प्रवेश किया था. भरतपुर सोनहत विधानसभा के भरतपुर ब्लाक के अंतर्गत आने वाले सीतामढ़ी हरचोका के पास छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश की सीमा पर मवई नदी है.

वनवास के दौरान प्रभु श्री राम माता सीता और भगवान लक्ष्मण ने इसी नदी को पार कर छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर हरचोका में कुछ दिन बिताए थे. इसे रामवनगमन के नाम से भी जाना जाता है.


feature-top