भारत 20 और चीते, 2 अफ़्रीकी हाथी आयात करने की योजना बना रहा

feature-top

दो सरकारी अधिकारियों ने बताया कि भारत मार्च तक 20 और चीते तथा दो मादा हाथियों को आयात करने के लिए केन्या, बोत्सवाना और तंजानिया के साथ बातचीत कर रहा है।

प्रयोग के तौर पर भेजे गए दस अफ्रीकी चीते 2022 से अब तक भारत में मर चुके हैं। इन हाथियों को दो अफ्रीकी नर हाथियों के साथी के रूप में लाया जाएगा।


feature-top