महापौर आरक्षण का डेट फाइनल, 27 दिसंबर को रायपुर में होगा आरक्षण

feature-top

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव का ऐलान अब कभी भी हो सकता है। महापौर आरक्षण की आखिरी बाधा भी अब दूर हो जाएगी। नगरीय प्रशासन विभाग ने वार्डों का आरक्षण कंप्लीट कर लिया था। मगर महापौर आरक्षण पेंडिंग था।

महापौर आरक्षण के बाद राज्य निर्वाचन आयोग कभी भी चुनाव का ऐलान कर सकता है। डायरेक्टर नगरीय प्रशासन ने सूचना जारी कर 27 दिसंबर को महापौर आरक्षण का डेट तय कर दिया है।

राजधानी रायपुर में 27 दिसंबर को सुबह 10.30 बजे पं0 दीनदयाल उपध्याय आडिटोरियम में लाटरी से महापौर का आरक्षण किया जाएगा।


feature-top
feature-top