रायपुर : भाजपा मंडल अध्यक्ष चुनाव में हंगामा

feature-top

भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष चुनाव के दौरान एक बार फिर से हंगामा हो गया. अबकी बार माना मंडल अध्यक्ष के चुनाव के दौरान भाजपा प्रदेश कार्यालय के कार्यालय में हंगामा मचा है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि कांग्रेस से आए भीमवंत निषाद को मंडल अध्यक्ष बनाया गया है, जिसके विरोध में भाजपा माना मंडल के सदस्य प्रदेश कार्यालय पहुंचकर वरिष्ठ नेताओं से शिकायत कर रहे हैं.

इसके साथ ही विधायक मोतीलाल साहू के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई है. यहां तक अध्यक्ष की घोषणा होते ही फुडहर स्थित सामुदायिक भवन में तोड़फोड़ की भी खबर है. रायपुर ग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत मेघुराम साहू का नाम सर्वसम्मति से मंडल अध्यक्ष के लिए तय कर दिया गया था, जिसके बाद अचानक भीमवंत निषाद का नाम सामने आ गया.

इसका माना स्थित सामुदायिक भवन में तोड़फोड़ करते हुए विधायक मोतीलाल साहू का विरोध किया गया. कई कार्यकर्ता भाजपा विधायक की गाड़ी के सामने लेट गए.


feature-top