चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शेड्यूल का इंतजार हुआ खत्म

feature-top

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया। भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को मुकाबला खेला जाएगा।

पाकिस्तान की मेजबानी वाले टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में होगा। टूर्नामेंट का आगाज अगले साल 19 फरवरी को होगा और फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा।

भारत ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया था। भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सभी मैच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दुबई शहर में खेलेगी।

वनडे फॉर्मेट में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में आठ टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप से दो टीम सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा।

आखिरी बार साल 2017 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी हुई थी। तब पाकिस्तान ने भारत को फाइनल में हराकर खिताब जीता था।


feature-top