ग्वालियर के छात्र ने बनाया मानव को ले जाने में सक्षम ड्रोन

feature-top

चीन की उन्नत ड्रोन तकनीक से प्रेरित होकर ग्वालियर के सिंधिया स्कूल के 16 वर्षीय छात्र मेधांश त्रिवेदी ने 3.5 लाख रुपये की लागत से एमएलडीटी 01 नामक ड्रोन बनाया है। यह भारी-भरकम ड्रोन 80 किलोग्राम तक वजन वाले व्यक्ति को ले जाने में सक्षम है।


feature-top