दुर्ग : चार पुलिसकर्मी को किया गया निलंबित, जांच के भी आदेश

feature-top

लापरवाह पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई हुई है। दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।

जिन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है, उसमें एक प्रधान आरक्षक और तीन आरक्षक शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक सभी पुलिसकर्मी अलग-अलग थानों में पदस्थ हैं।

जिन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है, उसमें मोहन नगर और स्मृति नगर थाने में पदस्थ प्रधान शाहिद खान समेत आरक्षक बेदराम बंदे, आरक्षक तारकेश्वर साहू व आरक्षक संतोष सोनी शामिल हैं। आरोप है कि इन पुलिसकर्मियों का नशे के कारोबार से जुड़े पुलिसकर्मियों के साथ संबंध थे। लिस अधीक्षक SP जितेंद्र शुक्ला ने निलंबन की कार्रवाई के साथ सभी के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए हैं।

दुर्ग नगर SP ने एक सप्ताह के भीतर इस मामले की जांच कर प्रतिवेदन पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। निलंबन अवधि के दौरान इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलता रहेगा।


feature-top