WTC Points Table : हार के बाद टीम इंडिया को बड़ा नुकसान

feature-top

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला पूरे पांच दिन तक चला, लेकिन आखिर में टीम इंडिया को हार का ही सामना करना पड़ा।

जब भारत का आखिरी विकेट मोहम्मद सिराज के रूप में ​गिरा, तब तक करीब 13 ओवर का खेल शेष था। भारतीय टीम मैच ड्रॉ कराने की सोच रही थी, लेकिन ऐसा मुमकिन नहीं हो सका। इस हार के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप यानी डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में जहां एक ओर ऑस्ट्रेलिया ने लंबी छलांग मार दी है, वहीं टीम इंडिया को भयंकर नुकसान उठाना पड़ा है।

हालांकि इसके बाद भी ना तो अभी तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने डब्ल्यूटीसी फाइनल में अपनी जगह पक्की की है और ना ही टीम इंडिया अभी तक बाहर हुई है। लेकिन समीकरण जरूर गड़बड़ा गए हैं।


feature-top