महाराष्ट्र: UCC के समर्थन में आईं मुस्लिम महिलाएं

feature-top

केंद्र सरकार UCC लागू करने को लेकर कई बार अपनी प्रतिबद्धता दिखा चुकी है. बताया जा रहा है कि अगले साल सकार यूसीसी पर विचार कर सकती है.

इसी बीच मुंबई में स्थित मुस्लिम महिला संगठन ने यूसीसी के समर्थन का ऐलान किया है, लेकिन उन्होंने सरकार के सामने अपनी 25 शर्तें भी रखी हैं. संगठन का कहना है कि केंद्र सरकार यूसीसी में उनकी इन शर्तों को शामिल करता है तो वह यूसीसी का पूरा समर्थन करेंगी.

उन्होंने मुंबई में सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आज के माहौल में जो सबसे जरूरी बातें हैं, वो शामिल होनी चाहिए. यूसीसी पर समान अवसर, समानता पर ही बात की जाए. न की राजनीतिक मुद्दे के तौर पर यूसीसी पर बात की जाए.

और मुस्लिम महिलाएं की मांग है, उन्हें सरकार बिल में कैसे शामिल करेगी. जिससे पॉलीगामी, हलाला, महिलाओं का प्रॉपर्टी में शेयर जैसे मामलों में मुस्लिम महिलाओं को मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि मुस्लिम महिला संगठन ने अपनी इन मांगों के संबंधित विभागों को भी भेजा है. संगठन ने शादी, हलाला, तलाक, अडॉप्शन, कस्टडी, जेंडरशिप और प्रॉपर्टी में हिस्से की भी अलग-अलग मांग की है.


feature-top