छत्तीसगढ़ : डीजल पर वैट में बड़ी छूट

feature-top

छत्तीसगढ़ सरकार ने उद्योगपतियों को बड़ी राहत देते हुए डीजल की बल्क खरीदी पर वैट (VAT) में 6% की कटौती का ऐलान किया है। इससे राज्य में उद्योगों की लागत घटेगी और राजस्व को होने वाले नुकसान की भरपाई की उम्मीद है।

अब तक छत्तीसगढ़ में डीजल की बल्क खरीदी पर 23% वैट और 1 रुपये अतिरिक्त शुल्क वसूला जाता था।

इसके चलते उद्योगपति डीजल खरीदने के लिए यूपी (17% वैट) और गुजरात (14% वैट) जैसे राज्यों का रुख करते थे। इस वजह से राज्य सरकार को 300 से 350 करोड़ रुपये तक के राजस्व का नुकसान उठाना पड़ता था।


feature-top