कोरबा : घर में घुसकर बदमाशों ने सराफा व्यापारी की हत्या

feature-top

कोरबा में बड़ी वारदात हुई है। शहर के एक बड़े सराफा व्यापारी के घर में घुसकर उसकी हत्या कर दी गई। इसके बाद दो नकाबपोश बदमाश घटनास्थल से व्यापारी की सफेद रंग की कार लेकर भाग गए।

सूचना के बाद फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड की टीम पहुंची। वहीं, पुलिस ने घटनास्थल को सील कर मामले में जांच-पड़ताल शुरू कर दी। आरोपियों की धरपकड़ के लिए शहर में नाकेबंदी की गई और सभी वाहनों की जांच शुरू कर दी गई।

जानकारी के अनुसार पॉवर हॉउस रोड स्थित एसएस प्लाजा में संचालित अमृता ज्वेलर्स के संचालक गोपाल राय सोनी का घर ट्रांसपोर्टनगर के होटल ब्लू डायमंड के सामने है। यहां रविवार की रात करीब 10 बजे दो बदमाश गोपाल राय के घर घुसे और धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी।

घटना के दौरान उनकी पत्नी ही घर पर मौजूद थीं। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी उनकी कार (क्रेटा) लेकर लालू राम कॉलोनी की ओर से भाग निकले।

कुछ देर बाद परिजन जब घर पहुंचे तो उन्हें सामने कमरे में गोपाल राय की खून से लथपथ लाश पड़ी नजर आई। एसपी सिद्धार्थ तिवारी, सीएसपी भूषण एक्का, सायबर सेल प्रभारी अजय सोनवानी आदि पहुंचे।


feature-top