मुकेश चंद्राकर हत्‍याकांड: एसआईटी ने हैदराबाद से मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को किया गिरफ्तार

feature-top

बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले में बीजापुर की साइबर पुलिस और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गठित स्पेशल टीम ने हैदराबाद से मामले के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को गिरफ्तार कर लिया।

गौरतलब है कि आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकार द्वारा बनाई गई सड़क में भ्रष्टाचार किए जाने का खुलासा किया था जिसके बाद मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर के भाई रितेश चंद्राकर और सुपरवाइजर महेंद्र रामटेके ने मिलकर 1 जनवरी को पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या की अंजाम दिया और पत्रकार की डेड बॉडी को सेप्टिक टैंक में छिपा दिया था इस मामले में पुलिस ने पहले ही रितेश चंद्राकर, सुपरवाइजर महेंद्र रामटेके और सबूत से छेड़छाड़ करने के मामले में दिनेश चंद्राकर को गिरफ्तार कर लिया है।

मामले स्थानीय लोगों के बढ़ते आक्रोश और पत्रकारों के दबाव के बाद आखिरकार बीजापुर पुलिस ने आरोपी सुरेश चंद्राकर हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया, बताया जा रहा है

कि मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर हैदराबाद में अपने ड्राइवर के ठिकाने पर छुपा हुआ था पुलिस ने मुख्य आरोपी तक पहुंचने के लिए 200 सीसीटीवी कैमरे खंगाले और तकरीबन 300 मोबाइल नंबर को ट्रेस किया तब जाकर मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर गिरफ्तार किया जा सका।


feature-top