ननकीराम कवर के शिकायत पर राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने जारी किया नोटिस

feature-top

छत्तीसगढ़ में आदिवासी समाज के हितों की अनदेखी और अधिकारियों पर गंभीर आरोपों को लेकर राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने नोटिस जारी किया है।

कोरबा से पूर्व विधायक और पूर्व गृह जेल एवं सहकारिता मंत्री ननकी राम कंवर ने आयुष विभाग के संचालक इफ्तआरा, संयुक्त संचालक सुनील कुमार दास और छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन की प्रबंध संचालक पद्मिनी भोई के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं।

आरोप हैं कि इन अधिकारियों ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए वनग्रामों में रहने वाले आदिवासी समाज के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए बनाए गए सरकारी योजनाओं और आदेशों की अवहेलना की है।

ननकी राम कंवर द्वारा मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को पत्र लिखा गया था, जिसमें इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी। अब यह मामला राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के पास पहुंच चुका है। ननकीराम कवर की शिकायत मिलने के बाद आयोग ने अपनी संवैधानिक शक्तियों का प्रयोग करते हुए जांच का फैसला किया है और छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन को नोटिस जारी कर 15 दिनों के भीतर जवाब देने को कहा है।

आयोग ने स्पष्ट किया है कि यदि समय पर उत्तर प्राप्त नहीं होता है, तो वह संविधान के अनुच्छेद 338क के तहत सिविल न्यायालय की शक्तियों का प्रयोग करते हुए संबंधित अधिकारियों को समन जारी कर सकता है।


feature-top