शेयर मार्केट में गिरावट, 78000 के नीचे आया सेंसेक्स

feature-top

शेयर मार्केट में गिरावट का सिलसिला जारी है। सेंसेक्स 217 अंक टूटकर 77930 पर आ गया है। जबकि, निफ्टी 65 अंकों के नुकसान के साथ 23623 पर है।

निफ्टी टॉप गेनर्स की लिस्ट में कोटक बैंक, हिन्डाल्को, बजाज ऑटो, महिंद्रा एंड महिंद्रा और इन्फोसिस जैसे स्टॉक्स हैं। दूसरी ओर टॉप लूजर्स में एलएंडटी, टाटा मोटर्स, अपोलो हॉस्पिटल, ट्रेंट और ओएनजीसी हैं।

शेयर मार्केट में गिरावट के बावजूद एफएमसीजी स्टॉक्स में तेजी है। ब्रिटानिया के शेयर 3.44 पर्सेंट ऊपर 5027.07 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं और ये निफ्टी टॉप गेनर्स की लिस्ट में टॉप पर हैं। इसके अलावा हिन्दुस्तान यूनिलीवर में 2.87, आईटीसी में 2.02 और नेस्ले में 1.69 पर्सेंट की तेजी है।


feature-top