बिलासपुर : राज्य स्तरीय युवा उत्सव में जिले से 32 खिलाड़ी लेंगे भाग

feature-top

12 जनवरी से 14 जनवरी तक संचालनालय खेल एवं युवा कल्यण विभाग द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम, रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव में जिले से 32 प्रतिभागियों को चयनित किया गया है।

गौरतलब है कि जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 22 एवं 23 दिसंबर 2024 को स्व. बी. आर. यादव राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र बहतराई में किया गया था ।

जिला स्तरीय युवा उत्सव मे विभिन्न एकल एवं सामूहिक विधाएँ आयोजित थी जिसमे विज्ञान मेला (सामूहिक) मे नेहा प्रजापति, मंजिता कौर, कहानी लेखन में कृष साहू, लोकगीत (एकल) मे संजना गोस्वामी, लोकनृत्य (एकल) में प्रियांशी सोनी, लोकगीत (समूह) में काजल बघेल एवं ग्रुप, हस्तशिल्प मे दुर्गेश पटेल, कृषि उत्पाद में सविता नेताम, विज्ञान मेला (एकल) मे श्वेता दर्वे, कहानी लेखन में अलका कौशिक, कविता मे अलिशा बेगम, चित्रकला में अदिती भूषण कुर्रे, लोकनृत्य (सामूहिक) में इन्द्र कुमार सोनी एवं ग्रुप तथा तात्कालिक भाषण में मुस्कान तिवारी राज्य युवा उत्सव में भाग लेंगे।

प्रतिभागियों का दल दिनांक 11 जनवरी को दोपहर 12ः00 बजे रवाना होगा। समस्त प्रतिभागियों को सूचित किया जाता है कि वे दिनांक 11जनवरी को सवेरे 10 बजे तक स्व. बी. आर. यादव राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र बहतराई में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।


feature-top