दुनिया के सबसे ताकतवर पासपोर्ट की ताजा रैंकिंग जारी

feature-top

नए साल की शुरुआत होते ही The Henley Passport Index ने दुनिया के सबसे ताकतवर पासपोर्ट की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। इस साल की रैंकिंग में काफी बदलाव देखने को मिले हैं।

बताते चलें कि हेनली एंड पार्टनर्स ने इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) के ताजा आंकड़ों पर आधारित साल 2025 की रैंकिंग जारी की है। अलग-अलग देशों के पासपोर्ट की ताकत का अंदाजा इस बात से लगाया जाता है कि वहां के नागरिक कितने देशों में बिना वीजा प्रवेश कर सकते हैं।

द हेनली पासपोर्ट इंडेक्स 2025 में भारत का पासपोर्ट 85वें स्थान पर है, जो पिछले साल 80वें स्थान पर था। भारत के नागरिक बिना वीजा के 57 देशों में एंट्री कर सकते हैं।

पाकिस्तान इस लिस्ट में 103वें स्थान पर है, जहां के नागरिक 33 देशों में बिना वीजा एंट्री कर सकते हैं। इस लिस्ट में अफगानिस्तान सबसे नीचे 106वें रैंक पर है। अफगानिस्तान के नागरिक 26 देशों में बिना वीजा प्रवेश कर सकते हैं।


feature-top