यूपी : ठंड की वजह से स्कूल रहेंगे बंद

feature-top

देश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड देखने को मिल रही है। इसी सिलसिले में शासन और प्रशासन लोगों को सावधान रहने की अपील कर रही है। साथ ही बच्चों को भी घरों में रहने को कहा जा रहा है। इन सभी को देखते हुए यूपी के आगरा जिले में बच्चों के स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं।

जिला प्रशासन की ओर से यह जानकारी सभी स्कूलों में भेज दी गई है। जिला प्रशासन ने आदेश जारी करते हुए कहा कि जिले में शीतलहर और ठंड का प्रकोप अभी तक चल रहा है। ऐसे में बच्चों को इससे बचाने के लिए 12वीं तक के सभी स्कूलों के अवकाश को बढ़ाया जा रहा है। 

अब यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएससी, माध्यमिक और सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में 11 जनवरी तक शैक्षणिक कार्य स्थगित किए जा रहे हैं। वहीं, शिक्षक स्कूल प्रबंधन के आदेशानुसार कार्य कर सकेंगे। बता दें कि 12 तारीख कों रविवार है, ऐसे में स्कूल सोमवार यानी 13 तारीख को खुलेंगे।


feature-top