बिलासपुर : ACB की कार्रवाई, रिश्वत लेते BEO, प्राचार्य, दो बाबू और सहयोगी शिक्षक गिरफ्तार

feature-top

छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की लगातार कार्रवाई जारी है. आज फिर बिलासपुर एसीबी की टीम ने सेवानिवृत्त प्रधानपाठक से रिश्वत लेते शासकीय उमावि पदमपुर, मुंगेली के प्राचार्य एवं बाबू को रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

इसके अलावा जशपुर स्थानांतरित सहायक शिक्षक से रिश्वत लेते बीईओ सीतापुर, बाबू एवं सहयोगी शिक्षक को गिरफ्तार किया.


feature-top