मुंगेली : कुसुम प्लांट में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, राखड़ मलबे से तीन शव निकाले गए

feature-top

जिला मुंगेली के सरगांव स्थित ग्राम पंचायत रामबोड़ में कुसुम प्लांट में साइलो हटाने के बाद कलेक्टर राहुल देव और एसपी भोजराम पटेल की उपस्थिति में जिला प्रशासन, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम द्वारा एक चुनौतीपूर्ण रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।

यह ऑपरेशन लगभग 40 घंटे से लगातार चल रहा है। राखड़ के मलबे में फंसे तीन शवों को टीम ने सफलतापूर्वक बाहर निकाला।

मृतकों में शामिल हैं: 1. अवधेश कश्यप, पिता निखादराम कश्यप, निवासी तागा, जिला जांजगीर-चांपा।

2. प्रकाश यादव, पिता परदेशी यादव, निवासी अकोली, जिला बलौदाबाजार।

3. जयंत साहू, पिता काशीनाथ साहू, निवासी जबड़ापारा सरकंडा, बिलासपुर।

निकाले गए शवों को पोस्टमार्टम के लिए बिलासपुर के सिम्स अस्पताल भेजा गया है।


feature-top