असम की बाढ़ग्रस्त कोयला खदान में फंसे दूसरे मजदूर का शव बरामद

feature-top

असम के दीमा हसाओ जिले में कोयला खदान से एक और शव बरामद किया गया, जहां जिले के उमरंगसो इलाके में स्थित असम कोयला खदान में बाढ़ के कारण कम से कम नौ श्रमिकों के फंसे होने की आशंका है। सोमवार से बरामद यह दूसरा शव है।


feature-top