कानपुर: LPG टैंकर और पिकअप की भिड़ंत से गैस रिसाव

feature-top

सचेंडी थाना क्षेत्र में आज सुबह एलपीजी टैंकर और पिकअप के टकरा जाने से टैंकर के साइड में लगे वाल्व टूट गए जिससे गैस का रिसाव होने लगा। मौके पर अफरा तफरी मच गई।

सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल से दो किलोमीटर पहले यातायात रुकवा दिया। मौके पर फायर ब्रिगेड सीयूजीएल व गेल की टीमें पहुंची, और 3 घंटे की कड़ी मशक्कत से गैस रिसाव बंद कर टैंकर को किनारे करवाया गया।

इस दौरान फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पानी का छिड़काव करती रहीं।


feature-top