दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस की तीसरी गारंटी जारी

feature-top

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश कांग्रेस ने रविवार (12 जनवरी) को अपनी तीसरी गारंटी जारी की है। कांग्रेस ने आगामी चुनाव में पार्टी की सरकार बनने पर दिल्ली के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को एक साल तक साढ़े आठ हजार रुपये प्रतिमाह की आर्थिक मदद देने का एलान किया है।

साथ ही उन्हें रोजगार का प्रशिक्षण भी दिए जाने की बात कही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने इस योजना की घोषणा की है।

उन्होंने कहा कि इस योजना का नाम 'युवा उड़ान योजना' रहेगा। इस दौरान दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव, प्रदेश प्रभारी काजी निजामुद्दीन, एनएसयूआई अध्यक्ष वरुण चौधरी सहित अन्य नेता मौजूद रहे।


feature-top