आंध्रप्रदेश : तिरुपति मंदिर में फिर हादसा, लड्डू काउंटर के पास लगी आग

feature-top

तिरुपति मंदिर में कुछ ही दिनों के अंतराल में फिर से हादसा हुआ है। तिरुपति तिरुमला देवस्थानम मंदिर में सोमवार को लड्डू वितरण केंद्र के पास आग लग गई। यह आग उस वक्त लगी, जब काउंटर के पास बड़े पैमाने पर भीड़ मौजूद थी।

अब तक आग लगने की वजह पता नहीं चल सकी है, फिलहाल प्रशासन आग बुझाने में जुटा है। फायर ब्रिगेड की मदद से तेजी से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।


feature-top