कर्नाटक : कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर की कार का हुआ एक्सीडेंट

feature-top

कर्नाटक की महिला एवं बाल विकास कल्याण मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर की कार का आज एक बड़ा एक्सीडेंट हो गया।

इस सड़क दुर्घटना में मंत्री बाल-बाल बच गईं। एक्सीडेंट के वक्त कार में उनके भाई और कर्नाटक विधान परिषद (MLC) के सदस्य चेन्नाराजु भी मौजूद थे, जिन्हें चोटें आई हैं।

दोनों को तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है


feature-top